𝙳𝚒𝚛𝚎𝚌𝚝𝚎𝚍 𝚋𝚢 :
𝙾𝚗 𝚁𝚊𝚞𝚝
𝙿𝚛𝚘𝚍𝚞𝚌𝚎𝚍 𝚋𝚢 :
𝙱𝚑𝚞𝚜𝚑𝚊𝚗 𝙺𝚞𝚖𝚊𝚛
𝚂𝚝𝚊𝚛𝚛𝚒𝚗𝚐 :
𝙿𝚛𝚊𝚟𝚊𝚜𝚑,𝚂𝚊𝚒𝚏 𝙰𝚕𝚒 𝙺𝚑𝚊𝚗, 𝙺𝚛𝚒𝚝𝚒 𝚂𝚊𝚗𝚘𝚗
𝚁𝚎𝚕𝚎𝚊𝚜𝚎 𝙳𝚊𝚝𝚎 :
𝟷𝟷 𝙰𝚞𝚐𝚞𝚜𝚝 𝟸𝟶𝟸𝟸
𝙲𝚘𝚞𝚗𝚝𝚛𝚢 :
𝙸𝚗𝚍𝚒𝚊
𝙻𝚊𝚗𝚐𝚞𝚊𝚐𝚎 :
𝚃𝚎𝚕𝚞𝚐𝚞, 𝚃𝚊𝚖𝚒𝚕,𝙷𝚒𝚗𝚍𝚒,𝙺𝚊𝚗𝚊𝚍𝚊, 𝙼𝚊𝚕𝚊𝚢𝚊𝚕𝚊𝚖
Adipurush Movie Release Date
Adipurush: सुपरस्टार Prabhas की बड़ी अनाउंसमेंट, रिलीज किया फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर
Adipurush: सुपरस्टार Prabhas की बड़ी अनाउंसमेंट, रिलीज किया फिल्म 'आदिपुरुष' का पोस्टर
फ़िल्म में श्री राम का किरदार हमारे डार्लिंग स्टार जिन्होंने बाहुबली जैसी मूवी देकर पूरे विश्व मे अपनी अलग छाप छोड़ दी वो प्रभास है तो तैयार हो जाइए क्योंकि प्रभास फिर एक बार आपके दिल के थोड़े करीब आने वाले है वो स्क्रीन से निकलकर आपके मन को फिर चुरा लेंगे और उनके नेगटिव यानी रावण का किरदार प्ले करने के लिए कोई दमदार चेहरा तलाशा जा रहा कुछ खबरों की माने तो सैफ अली खान को रावण के लिए चुना गया है ।
माता सीता का किरदार कौन प्ले करेगी ये अभी गुप्त रखा गया है ।
फ़िल्म को डायरेक्ट करेंगे ओम रावत जिन्होंने तनाहजी जैसे सच्ची कहानी को पर्दे पर उतार कर अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है ।
ओम रावत के फ़िल्म 0% मिलावट और 100 % रियलिटी के लिए जानी जाती है ।
तो दोस्तो तैयार हो जाइए क्योंकि प्रभास एक बार फिर सबको झुकाने की तैयारी कर चुके है ।
जिस साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री का हम बचपन से मज़ाक उड़ाते आ रहे थे वही से एक बंदा उठ कर आया और पूरे दुनिया को हिला के रख दिया ।
देखना ये होगा कि क्या प्रभास अपने ही फ़िल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ कोई नया रिकॉर्ड बना पाएंगे या हमें ss राजामौली की फ़िल्म RRR का इन्तेजार करना पड़ेगा ।
फ़िल्म को देखने की दिलचस्पी इसीलिए और बढ़ जाती है कि आदि पुरूष का बजट अब तक कि सबसे बड़े बजट की फ़िल्म होने वाली है ।
देखना है अब की प्रभास और ओम रावत की जोड़ी कैसी रहती है ।